प्रेक्षक व कलेक्टर ने किया नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण

मंदसौर। प्रेक्षक  डीपी तिवारी एवं कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा नगर पालिका उपनिर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। नगर पालिका परिषद मंदसौर के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचित पार्षदों का सम्मेलन दिनांक 17 फरवरी को नगर पालिका मंदसौर के सभागृह में प्रातः 9:50 बजे पर प्रारंभ होगा। प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा नाम वापसी, मतपत्र से मतदान प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।