सैलाना निप्र जय किसान फसल ऋण माफी के दूसरे चरण के अंर्तगत किसानों की बकाया राशी की ऋण माफी कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिलाप्रभारी सचिन यादव छेत्र के किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण करेगें।उक्त जानकारी ब्लाक कांग्रेस अध्य्क्ष जगदीश पाटीदार ने बताया कि प्रभारी मंत्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य व विधायक हर्ष विजय गेहलोत की अध्य्क्ष ता में 13 फरवरी गुरुवार को प्रातः 11,30 बजे कृषि उपजमंडी सैलाना के प्र।गण में फ़सल ऋण माफी के लीये लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेगे।इस अवसर पर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान भी उपस्थित रहेगी।
पश्चात मंत्री इंदिरा गाँधी बस स्टेण्ड स्थित विधायक कार्यालय का भी शुभारम्भ करेगें।विधायक हर्षविजय गेहलोत ने छेत्र के आदिवासी , किसानों एवं कांग्रेस जनों से अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
जय किसान ऋण माफी योजना