<no title>

सैलाना ( रतलाम )
*युवाओं ने वीरसावरकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.*


रतलाम जिले के सैलाना में स्वातंत्रय वीर वीर सावरकर व चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें समग्र हिंदू समाज द्वारा श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उसके बाद युवाओं ने भारत माता की आरती भी की.
कार्यक्रम में वीर सावरकर व आज़ाद की वीरता पर उपस्थित समाज के वरिष्ठों ने कहा कि- 
वीर सावरकर ने स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम में अपनी हिम्मत से अंग्रेजों को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था .वह स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में दो-दो बार काले पानी की सजा पाने वाले इकलौते क्रांतिकारी थे।वहीं आज़ाद के नाम से ही अंग्रेज़ थर्राते थे जीवन पर्यंत वे कभी अंग्रेज़ो की पकड़ में नही आए, समाज को आज भी वीर सावरकर व आज़ाद जैसे देशभतों की जरूरत है.
कार्यक्रम में निरंजन प्रजापत ,हरीश सिलावट ,भंवर जी, कुलदीप गुर्जर, बंटी शर्मा, महेश राव, दिव्यांश व सौरभ कुमावत के अलावा काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे.
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली हिंसा में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि उपस्थित लोगों ने अर्पित की.