हमारे अंदर भरे कांटो को अर्पण कर शिवरात्रि पर्व मनाना आज की आवश्यकता है।
सैलाना- यदि हम भगवान शंकर जी को धतूरा आंकड़ा भांग चरस अर्पित करने के बजाय लोगों राग द्वेष जैसे कांटो को शिवजी को अर्पण कर देव स्वरूप जीवन जीना शुरु करने केपांच सुत्रों के साथ में देवत्व के जागरण के उद्देश्य संकल्प लेकर शिव ध्वज फहरा कर शिवरात्रि मनाया है।
यह विचार ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रजनी बहन ने महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदिश पाटीदार जेलर भीम सिंह रावत अधिवक्ता कांतिलाल राठौड़ ने भी संबोधित किया। जेलर रावत ने कहा कि ईश्वर एक है रूप अने क सभी मानव में भी मानव एक है रूप अनेक है। आत्म चिंतन का सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला पर्व है शिवरात्रि। राठौड़ ने शिव परिवार से मानव समाज में भव संयुक्त परिवार की तरह रहने की प्रेरणा मिलती है जिसमें मानव के साथ प्रत्येक जीवन में समन्वय देखते हैं। पाटीदार ने कहा कि यह सेंटर रजनी बहन बहुत समय से संचालित कर रहे हैं सैलाना के लिए यह गौरव की बात है ऐसा सेंटर मानवीय गुणों को फैलाने में सफल रहते हैं