<no title>

NRC आज नहीं तो कल मोदी जी लागू करके रहेंगे,हिन्दू और मुसलमान नहीं, कट्टरता देश के लिए हानिकारक :- राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराजग


सैलाना | राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज अल्प प्रवास पर सैलाना पधारें। इस दौरान उन्होंने सैलाना के पत्रकारगणों से चर्चा की। देश के मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हो पाया वही काम मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में किया है| तीन तलाक का मुद्दा हो, कश्मीर का मुद्दा हो, 370 का मुद्दा हो या राम मंदिर का मुद्दा हो इन मुद्दों को जड़ से खत्म करना देश के लिए लाभदायक होगा। यह वह मुद्दे से जो दशकों से देश के विकास मे बाधक बने हुए  थे। CAA और NRC के सवाल पर आप ने कहा कि देश को पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से इतना खतरा नही है जितना खतरा देश के अंदर रह रहे घुसपैठियों से हैं|  एनआरसी इन घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का काम करेगा।एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के लिए हिंदू और मुसलमान खतरा नहीं है। खतरा देश को कट्टरवाद से है चाहे वह हिंदू कट्टरता हो या इस्लामिक कट्टरता, कट्टरता किसी भी देश के लिए कभी भी लाभदायक नहीं होगी। आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना नही होना चाहिए । सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि वेदों में लिखा हुआ है कि वंदनीय को वंदना मिले और दंडनीय को दंड मिले तभी देश में शांति बनी रहेगी। आपने कहा कि देश के नागरिकों को सबसे ऊपर देश हित रखना होगा विद्यार्थी को विद्या से ऊपर पर देश को रखना होगा, व्यापारी को लाभ के ऊपर देश को रखना होगा, सैनिकों को अपनी जान से ऊपर देश को रखना होगा, साधु-संतों को अपनी जय जयकार करवाने से पहले देश की जय जयकार करवानी होगी। मंदिर और मस्जिद के बीच चल रहे कोर्ट केस पर कहा कि जिन मंदिर और मस्जिद में जीवन के फैसले हुआ करते हैं, जिस मंदिर और मस्जिद में भगवान न्याय करते हैं। उस मंदिर और मस्जिद का इंसानी अदालत में खड़ा होना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है |युवाओं के धर्म से जुड़ने के सवाल पर आप ने कहा कि आज के युवा धर्म से आध्यात्मिक के लिए नहीं मनोरंजन के लिए जुड़ रहे है जब युवा मंदिर में भजनों पर नृत्य करता है तो वह भजनों के बोल पर नहीं भजन के संगीत पर नृत्य करता है। जो सही नहीं है युवा का जुड़ाव धर्म से होना चाहिए संगीत से नहीं।मुनि श्री ने सैलाना की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैलाना एक आदर्श गांव हैं देश के अन्यशहरों तथा नगरों को सैलाना से सीख लेनी चाहिए |अगर देश के सभी नगर और गांव के सैलाना जितने स्वच्छ हो तो नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ होगा एवं उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी |बीमारियों का सबसे पहला उदगम गंदगी से होता है यदि गंदगी ही नहीं होगी तो बीमारियां भी नहीं होगी | एक अन्य प्रश्न के जवाब में आपने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रसंत भाजपा के प्रवक्ता बन कर घूम रहे हैं लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारा राजनीति से या किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। हम तो राष्ट्र हित की बात करते हैं और राष्ट्र हित की बात करना हमारा अधिकार हैं |