आज मंगल प्रवेश
24 फरवरी को महा मांगलिक
सैलाना-- सैलाना नगर की पावन धरा पर समन्वय मिशन के प्रेरक सर्वधर्म दिवाकर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सुरीश्वर जी मा.सा. ''निराले बाबा'' के दिशा निर्देश व पावन सानिध्य में महा मांगलिक का भव्य आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2020 सोमवार प्रातः 10:00 बजे दिव्यानंद निराले बाबा पशु पक्षी हॉस्पिटल सगस बाबूजी के पास रतलाम रोड सैलाना पर होगा।
यह जानकारी देते हुए निराला परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत एवं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना होंगे। विशिष्ट अतिथि जिलाधीश रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गोरव तीवारी, उप पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह राठौड़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामिनी ठाकुर, नपाध्यक्ष नम्रता जितेंद्र सिंह राठौर, मूर्तिपूजक श्रीसंघ सैलाना अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता होंगे।
इस महा मांगलिक कार्यक्रम के लिए निराले बाबा का सैलाना में मंगल प्रवेश आज दिनांक 23 फरवरी 2020 रविवार को होगा सभी धर्म प्रेमियों पशु-पक्षी प्रेममियो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।
<no title>