<no title>

प्रदेश के पहले पक्षी अस्पताल की नींव निराले  बाबा ने रखी।राष्ट्रसंत पुलकसागरजी ने अबोल जीवों की सेवा को क्रांतिकारी कदम बताया।
सैलाना,निप्र।नगर से 3 किमी दूर धामनोद,सैलाना के बीच निर्माणाधीन पक्षी अस्पताल की आधारशिला कल समन्वयक मिशन के प्रेरक,सर्वधर्म समभाव के प्रणेता,आचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वरजी महाराज के सानिध्य में रखी गई।निराला धाम पर आयोजित इस विशाल आयोजन में सकल जैन संघ के श्रावक श्राविकाएं बड़ी में उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष नमृता सिंह राठौड़, सकल जैन संघ में जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता,वर्धमान स्थानकवासी जैन अध्यक्ष करुण संघवी समाज सेवी भूरामल तांतेड़,सहित कार्यक्रम में बाहर से आये अतिथियों का परम्परागत तरीके से निराला परिवार द्वारा शाल श्रीफल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रतलाम,जावरा,उन्हेल,
बिरमावल,आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आचार्य श्री के दर्शन का लाभ लेने पहुचे।स्वागत के बाद महा मांगलिक दी गई तथा आचार्य दिव्यानंदसुरीश्वरजी के मुखारविंद से सम्पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में 6 माह की नन्ही बालिका के पैर पखार कर  कन्या पूजन किया गया ।
आचार्य श्री ने बताया कि बच्चे भगवान का रूप होते है इन्हें आगे रखने से सभी कार्य शुभ होते है।
पूज्य आचार्यश्री के 29 फरवरी तक यहां धर्मलाभ देने की संभावना है।