<no title>

सैलानानिप्र जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत भवन में किया गया।
  जीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन  जनपद सीईओ बलवंत नलवाया व पीएचई विभाग के सहायक यंत्री नरेश कुवाल जिला सलाहकार आनंद व्यास  उपयंत्री राजेश कुमावत विकास खंड समन्यक बबन बेनल कीउपस्थिति में किया गया जिसमें 47 पंचायतो के सभी सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री उपस्थित थे इस अवसर पर सीईओ जनपद श्री नलवाया ने कहा कि जल जीवन मिशन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए हमें सार्थक पहल की आवश्यकता हे।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री कुवाल मिशन से जुड़े तकनीकी पहलुओं के बारे मे समझाया  जिला सलाहकार आनंद व्यास ने जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी दी ओर कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक ग्राम के हर घर तक क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 एल पी सीडी गुणवत्ता वाला जल पहुँचाना हे।इसकी कार्य योजना ग्राम स्तर पर सर्व सहमति तैयार की जाना ।इसके लिए सामान्य बाहुल्य ग्राम में योजना की कुल लागत का 10% एवं अनुसूचित जाति व जनजाति ग्राम में 5%राशि एकत्रित कर जनसहयोग राशि से बनना हे।श्री व्यास ने सचिव रोजगार सहायक से कहा कि जिस तरह आप लोगों ने स्वछ भारत मिशन को पूरी मेहनत के साथ सफल बनाया हे उसी तरह घर घर क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन पहुंचा कर जल जीवन मिशन को भी सफल बनाना हे ।कस्तूरी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आभार  प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन आनंद व्यास ने किया।।