एक साथ पांच मकानों पर ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनोती दे डाली।
सैलाना,निप्र।नगर की कीर्ति विहार कालोनी में अज्ञात चोरों ने पांच सुने मकानों को निशाना बनाते हुए पुलिस को चुनोती दे डाली।
नगर की नवीन कीर्ति विहार कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों का ही शासन रहा।पुलिस गश्त को भी धता बताते हुए अज्ञात चोरों ने पांच सुने घरों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़ दिए लेकिन दो घरों से माल उड़ाने के बाद भाग निकले। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में कार्यरत ड्रायवर अर्जून ग्वाले परिषद के अन्य कर्मचारी के यहां शादी में शामिल होने शिवपुरी गया हुआ था।घर मे अकेले होने की वजह से अर्जुन की पत्नी बच्चों को लेकर मायके आ गई थी। इधर जब शादी निपटाने के बाद अर्जुन घर पहुचा तो मकान का ताला टूटा देखा तो होश उड़ गए। अर्जुन गवली अपने कीर्ति विहार स्थित मकान पर उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी और डायल100 को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी इधर समीप ही रहने वाले डायल को फोन लगाया। पत्नी सीमा ने बताया कि लोहे के ड्रम में मैरा मंगलसूत्र ,दोनों बच्चों के हाथ की पोंची, तथा पलंग पेटी में चांदी की अंगूठी, चांदी के पायजेब तथा चांदी की चेन के अलावा छह हजार नगदी थे।यह वह सब चोर ले उड़े।चोरो ने कमरे में लगा होम थिएटर भी नही छोडा वह भी ले गए । इसी तरह इसी कॉलोनी में रहवासी कन्हैयालाल पिता बालमुकुन्द टेलर के यहां से घर में रखा मंगलसूत्र तथा बच्चों के गुल्लक ले गए । चोरो ने कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। कॉलोनी में दो-तीन अन्य जगह भी चोरों ने अपनी ताकत दिखाई । लेकिन बाहर से नकुचे ही तोड़ने में सफल हुए और कोई सामान नहीं ले गये । दोपहर में कॉलोनी निवासी दीपक पिता कन्हैया लाल की रिपोर्ट पर पुलिस जांच प्रारंभ कर दी ।
<no title>