<no title>

सैलाना यहां पर शिवरात्रि के पर्व पर श्री बड़े केदारेश्वर मंदिर परिसर रात्रि मे आनंद के ठाठ रहे यहा शिवलिंग को भांग व अन्य सामग्री से दूल्हे के रूप मे सेहरा सजाया गया आधी रात को महआरती की गई बाद मे प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सैलाना एवं आसपास गाँव के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे केदारेश्वर के पुजारी प ईश्वरलाल प मोहनलाल प राधेश्याम प गिरिराज प ,  युवराज आदि ने भगवान  का श्रृंगार अभिषेक और महाआरती की