सैलाना कालेज का शिविरा संपन

शासकीय महाविद्यालय सैलाना का सात दिवसीय एनएसएस का शिविर का समापन समारोह दिनांक 15 फरवरी 2020 को  चावड़ी खेडा में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथिअनुविभागीय अधिकारी कामिनी ठाकुर  विशेष अतिथिविक्रम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ पुराणिक थे कार्यक्रम की
अध्यक्षता महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज भंडारी ने की 
इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी कामनी ठाकुर ने शिवि रार्थियो  से कहा कि एनएसएस वह मंच है जहां से आपको नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है एवं आप ग्रामीण लोगों से रूबरू होते हैं और समाज को स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता एवं अपने अधिकारों की जागरूकता के लिए शिक्षित करते हैं  जैसे समाज को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने में गति मिलती है
डॉ पुराणिक ने शिविर के  सात दिवसीय प्रतिवेदन पर हर्ष जाहिर किया और उन्होंने कहां की यह शिविर एनएसएस के उद्देश्यों के अनुरूप सफल रहा
समापन समारोह कीअध्यक्षता कर रहे  मनोज भंडारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि छात्रों ने 7 दिन में शिविर ग्राम की जनता को स्वास्थ्य स्वच्छता एवं सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के प्रति जागरूक किया और छोटे तालाब का गहरीकरण किया एवं क्षेत्र की नाली व्यवस्था को सही आकार दि या
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एससी जैन ने बताया की महाविद्यालय के 20 छात्र एवं छात्राएं जिला स्तरीय एनएसएस कैंप में भागीदारी करने जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा की एनएसएस के वरिष्ठ छात्र सांवरिया निनामा सपना व्यास एवं सोनाली शर्मा नेसक्रिय भागीदारी कर शिविर को एक सूत्र में बांधकर उद्देश्यों के अनुरूप सफल बनाया अध्यक्ष मनोज भंडारी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी द्वय को बधाई दी


कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंडलोई ने किया आभार महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के डॉ एसएस रावत ने व्यक्त किया इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा