शिवरात्रि

सैलाना यहा पर शिव रात्रि का महापर्व उत्साहित पूर्वक मनाया गया नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई  दोपहर बाद महा आरती हुई और भक्तो को बांग्लादेश की प्रसाद वितरण की नगर के बावड़ी मोहल्ले मे स्थित  मनकामनेश्वर मंदिर सहित सभी मंदिर मे सजावट की गई पूजा अर्चना व महा अभिषेक किया गया संध्या समय महान आरती की गई नगर से चार किलोमीटर दूर  चर्चित श्री बड़े केदारेश्वर मंदिर पर रतलाम के भक्त ने की बावड़ी से निकलकर आई पद यात्रा सुबह पहुंच कर जलाभिषेक कर दर्शन किए इनके यात्रीयो को सैलाना पहुंचने पर गणेश मंदिर समिति वह स्व गौरीशंकर मित्र मंडल  द्वारा फिलहा री खिचड़ी का नाश्ता करवाया गया नगर मे भी दिनभर शिवरात्री का माहौल रहा