सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीयू सैलाना बाजना मैं ग्राम करिया बकरियों खेड़ी भीलो की खेड़ी हार थल रावटी अलग-अलग गांव में छे टीम मिलकर 17 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले एक्टिव टीवी केस फाइंडिंग के अंतर्गत अलग-अलग दल द्वारा 150 मकानों का सर्वे किया गया जिसमें 490 लोगों की स्क्रीनिंग की गई उनमें से टीबी के लक्षण 20 लोगों में ढूंढा गया और 10 सैंपल जांच हेतु पहुंचाए गए जिसमें एनएम आशा सहयोगिनी आशा द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया सुपरवाइजर श्री कलम सिंह डावर और महेश मेहरा द्वारा या जानकारीछ प्रदान की गई
टीबी खोज अभियान