महिलाओं को भी पुरूष के साथ कदम से कदम मिला कर चलना हैः- श्री गेहलोत
हर क्षैत्र मंे महिलाओं का योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है:- श्री गेहलोत
सैलाना,
(निप्र) हम एक समान तो भारत महान अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षैत्र के विधायक श्री हर्षविजय गेहलोत ने कहाॅ कि महिलाओं को भी पुरूष के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए हर क्षैत्र में महिलाओं का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है चाहे वो राजस्व ,शिक्षा ,चिकित्सा या खेल कुद जगत हो सभी में महिलाएं आगे आ रही है, महिलाओं के योगदान की सराहना ओर उनके उत्साह वर्धन के लिये हमेशा हम पुरूषों को उनके सहयोग के लिये आगे बड़ चड़ कर हिस्सा लेना चाहिये महिलाओं को जो कुरूतियां है उनसे लड़ने के लिये रानी लक्ष्मीबाई जेसा बना आवश्यक है जिससे हर महिला अपने आत्म सम्मान की रक्षा स्वयं कर सकें। तथा समाज कें उत्थान में आगे आये हर महिला अपने अस्तित्व को संभालों केवल एक दिन ही नही हर दिन के लिये तुम खास हो । इस अवसर पर अुविभागीय अधिकारी सुश्री कामिनी ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष एवं ब्लाक क्राग्रेस के अध्यक्ष श्री जगदीश पाटीदार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवस पर न.प. सैलाना द्वारा नगर की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती नम्रता जितेन्द्रसिंह राठौर , अनुविभागीय अधिकारी समस्त महिला पार्षदगण महिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण का विधायक श्री गेहलोत द्वारा सम्मान पत्र पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर निकाय में कार्यरत सफाई महिला मित्र एवं अन्य महिलाओं का स्वास्थ शिविर का अयोजन कर उनका स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया साथ ही साथ हस्ताक्षर अभियान एवं जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा विधायक श्री गेहलोत ने रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ संबन्धि विषयों पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती नम्रता जितेन्द्रसिंह राठौर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कामिनी ठाकुर, सी.एम.ओ. अरूण पाठक उपाध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, शान्तिलाल पाटीदार, श्रीमती सुनिता चण्डालिया, रंजनी पाटीदार सपना खराड़ी ममता पटेल अनुकुल सोनी मंगलेश कसेरा संपतबाई कसेरा समाजसेवी भुरामल तातेड़ मांगीलाल ग्वालियरी, गिरधारीलाल पाटीदार महेन्द्र शुक्ला वरिष्ठ पत्राकर जगमोहनजी राठौड़ विमल कटारिया विमल जी माडोत मंजुलता उपाध्याय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, डाॅ शैलेष डांगे बीएमओ सैलाना एवं निकाय के समस्त कर्मचारी आगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ महिला कर्मचारी स्थानीय मिडियागण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा (मोनु ) ने किया एवं आभार श्री रामप्रसादजी चंदेल ने माना।
दैनिक समाचार पत्र ..........................................................................
नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है