<no title>

थाने में अफीम तस्करी के आरोपी ढाबा संचालक की फांसी लगाने से मौत


रतलाम। जिले के बिलपांक थाने के एक कमरे में बंद अफीम तस्करी के आरोपी अवतार सिंह निवासी पंजाब हलमुक़ाम जावरा की फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे अफीम तस्करी के मामले में हिरासत में लिया गया था । उसने सांफे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।



जानकारी के अनुसार अवतार सिंह का इंदौर नीमच हाईवे (जावरा- लेबड फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गिल पंजाबी से नाम एक ढाबा है। ढाबे पर अफीम होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस दल ने शनिवार रविवार की दरमियानी रात 12:30 से 1:00 के बीच दबिश देकर उसे हिरासत में लिया था। उसके पास कुछ अफीम पाई गई थी और उसे थाने लाकर एक कमरे में बंद किया गया था । उसने रात में साफे से फांसी लगा ली । सुबह पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी, एसपी इंद्रसिंह बकरवार, ग्रामीण एसडीओपी  मान सिंह चौहान आदि पुलिस अधिकारी थाने पर पहुंचे और जांच शुरू की ।