<no title>

23 लाख की वसूली के लिये न.प. सैलाना ने लिये कठोर निर्णय
जलकर की राशि जमा नही होने पर नल कनेक्शन होगे विच्छेद / दुकानो पर लगेगें ताले  :- सी.एम.ओ. पाठक
सैलाना,
  निप्र. नगर परिषद् सैलाना में कर्मचारीयों की समीक्षा बैठक में सी.एम.ओ. अरूण कुमार पाठक द्वारा ली गई जिसमें पाठक ने कहाॅ कि 30 दिनों में 23 लाख वसूली के लक्ष्य राजस्व विभाग के कर्मचारीयों को दिया गया जिसमें नल कनेक्शन बकायादारों से वसूली / दुकान किराया /सम्पत्तिकर आदि की वसूली शक्ति से की करने हेतु निर्देशित किया गया वसूली हेतु नोडल प्रभारी के रूप मंें श्री नासीर अली राजस्व उप निरीक्षक को अधिकृत किया तथा वसूली के लिये सहायसक के रूप में जलकर वसूली के लिये श्री दौलतराम मकवाना एवं सम्पत्तिकर / दुकान किराया के लिये धन्नालाल परमार  सहायक राजस्व निरीक्षक को भी नियुक्त किया गया श्री पाठक ने कहाॅ कि यदि वकायादारों द्वारा राशि जमा नही कराता है तो संबन्धित के नल कनेक्शन विच्छेद करे तथा  दुकानों को सील करने की कार्यवाही करे । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही को राजस्व अमला के साथ - साथ निकाय के समस्त कर्मचारीयों को भी अधिकृत किया गया है  नगरीय प्रशासन के आदेशानुसार 100 प्रतिशत वसूली के पश्चात् ही कर्मचारीयांे को वेतन प्रदाय किया जावेगा। ऐसी स्थिति मंें करों की वसूली की जाकर कर्मचरीयों को वेतन दिया जा सकेगा।  सी.एम.ओ पाठक ने नागरिकों से अपील की है कि अपना बकाया / चालु टेक्स जमा कर होने वाली कार्यवाही से बचे।
  उक्त अवसर पर राजस्व प्रभारी श्री नासीर अली , आशा पाण्डेय सुरेन्द्रसिंह चैहान धन्नालाल परमार बाबुलाल ग्वाले दोलतराम मकवाना अभिमन्यु ग्वाले विजय शर्मा राजेश सुत्रकार , सुरेश भुरिया शुभांकिनी श्रोत्रिय संदीप चारण शैलेन्द्रसिंह राठौर, कैलाश बैरागी मनोज कसेरा आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।