<no title>

सैलाना थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले पिपलोदा के एक परिवार के साथ मारपीट कर रुपए, गहने और अन्य सामान की लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।  इनके दो साथी उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के निवासी है और फिलहाल भेरवगढ़ जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल बरामद कर लिया है। अधिकांश आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है।
10 अक्टूबर 2019 को सुरेश पिता रामलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी बडायला माताजी थाना पिपलौदा द्वारा सैलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ बाइक से इन्दौर से वापस अपने घर बडायला माताजी जा रहा था, रात करीबन  11.45 बजे भैंसाडाबर रोड़ किनारे दो मोटर साईकल पर सवार 3-4 व्यक्तियो ने रोककर मारपीट कर मोबाईल फोन, 2000 रुपए नगदी ,एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं फरियादी की पत्नी के गले से 15 ग्राम वजनी सोने की चेन एवं कान के टाप्स वजनी करीबन 7.5 ग्राम कुल कीमती 50 हजार रुपए जबरदस्ती लूट कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर धारा 394, 397 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था। एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने लूट के मामले में राहुल पिता नारायण 22 साल निवासी थाना नामली, विजय पिता पूना 21 साल निवासी थाना नामली, अजय पिता घनश्याम उम्र 20 साल निवासी थाना नामली और राजेश पिता मांगीलाल उम्र 22 साल निवासी थाना नामली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लूट में शामिल आरोपी वकील उर्फ अनिल उर्फ सुलतान पिता हजारीलाल निवासी उज्जैन और  हरीश पिता हेमराज  20 साल निवासी उज्जैन अन्य अपराध में पूर्व से उज्जैन भेरुगढ जेल में बंद है। उक्त दोनों  आरोपियो के सम्बंध मे  न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर कार्यवाही की जायेगी।
मामले के खुलासे में  निरीक्षक थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक  लक्ष्मीनारायण, आरक्षक मुकेश शर्मा, आरक्षक अनिल सोलंकी, आरक्षक नरेन्द्रसिंह हाडा, सायबर सेल के आरक्षक बलराम पाटीदार, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक चालक  सतीश परमार, आरक्षक अनिल मस्कोले, आरक्षक  सतीश की भूमिका रही।