फिरौती के लिए अपहरण

*80 लाख की फिरौती के लिए अपहरण* 
रतलाम। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दिवेल में बीति रात एक 25 वर्षीय युवक का अपहरण 80 लाख रुपये की फिरौती वसूली के लिए बदमाशों ने किया है। 
महेश पिता झब्बालाल पाटीदार के अपहरण की सूचना इसके भाई दिलीप पाटीदार ने सैलाना पुलिस को दी है, जिस पर से पुलिस ने धारा 364 ए के तहत कायमी कर महेश की तलाश शुरु की है।