सैलाना,निप्र।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामनी ठाकुर ने स्थानीय जनपद पंचायत सभाग्रह में फल,फ्रूट,सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली।बैठक में एसडीओपी बीआर सोलंकी भी उपस्थित थी। नागरिकों द्वारा लॉक डाउन के तहत नगर में सब्जी व फलों के दाम अधिक लिए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए आयोजित इस बैठक में एसडीएम ठाकुर ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि वह इस आपदा की घड़ी में नागरिकों को सहयोग करे और उचित मूल्य पर सब्जी तथा फल उपलब्ध करवाए। कुछ विक्रेताओं ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा सब्जी विक्रय सहित अन्य समस्याओं से ठाकुर को अवगत करवाया।फिर सभी विक्रेताओं ने फल और सब्जियों के दाम की सूची बनाकर सोपते हुए कहा कि हम आगे से इन भावों पर नागरिको को उपलब्ध करवाते हुए सहयोग करेंगे।भावों की सूची ठाकुर ने अंतिम निर्णय के लिए रखी जो शीघ्र जारी हो जाएगी। इस अवसर पर सीइओ जनपद बलवन्तसिंह नलवाया,पंचायत इस्पेक्टर शर्मा,प्रेस क्लब अध्यक्ष जगमोहन राठोड़,विमल कटारिया,कैलाश परिहार,संतोष धाभाई,नितेश राठौड़,धर्मेंद्र मालवीय उपस्थित थे।
कालाबाजारी n