<no title>

वनवासी कल्याण परिषद की जिला बैठक आज वनवासी कल्याण आश्रम सैलाना पर रखी गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि वनवासी कल्याण परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ग्रामीण वनवासी क्षेत्र में जाकर यह सुनिश्चित करेगा कि ग्रामीण अंचलों में जरूरी खाद्दय सामग्री की आपूर्ति हो इसी विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी महोदया को भी अवगत कराया गया कि वनवासी कल्याण परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में जाकर यह जानकारी लेगा की ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बाजार नही है वहां निवासरत जनता को खाद्दय सामग्री  उपलब्ध हो और वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम यह सुझाव भी दिया गया कि क्षेत्र के चिन्हित दुकानदारों को अनुमति प्रदान कर खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है ,डॉ उदय जी यार्दे द्वारा वनवासी कल्याण परिषद के स्वास्थ कार्यकर्ताओ को कोरोना वाइरस से बचने के उपाय एवम संक्रमण में उपयोग आने वाली दवाई भी ग्रामीण अंचलों में वितरित करने हेतु उपलब्ध करवाई गई।इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ उदय यार्दे जी,जिला संगठन मंत्री पीरूलाल जी, श्री नारायण जी मईडा ,कैलाश जी  निनामा,ललित कसेरा, श्याम जी धाकड़,शैतान सिंह पटेल,ऊँकार जी निनामा, दिनेश जी,भंवर जी, आदि जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे।