<no title>

सैलाना,निप्र।कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने सैलाना व बाजना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विधायक निधि से 28 लाख 25 हजार रु की अनुसंशा के बाद प्रथम दौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नानटच थर्मामीटर,मशीन,पीपीई किट को यहां के बीएमओ  को उपलब्ध करवा दिए गए ।कल शाम नगर के प्रमुख शासकीय कार्यालयों राजस्व विभाग में एसडीएम कामनी ठाकुर,पुलिस थाना पर थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा को,नगर परिषद में सीएमओ अरुणकुमार पाठक,जनपद सीईओ बलवंत सिंह नलवाया तथा कृषि उपज मंडी सचिव केके नरगांवे को स्वयं विधायक गेहलोत ने विभाग के कर्मचारियों के लिए मास्क व सेनेटराइज बॉटल की सामग्री भेंट की।
विधायक गेहलोत ने आज अपने निवास पर प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों के लिए भी मास्क व सेनेटराइज प्रदान किये।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष जगमोहन राठौड़, विमल मांडोत,विमल कटारिया,सुरेश मालवीय, कृष्णा राठौड़, कृष्णकांत मालवीय उपस्थित थे। विधायक गेहलोत ने बताया कि इस सामग्री को विधानसभा क्षेत्र में वह स्वंय तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित करवाया जा रहा है।.