सैलाना से संतोष धाभाई
फ्री प्रेस
सैलाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के ग्राम खाकरा कुड़ी में विगत रात्रि में गाय के कटने के समाचार प्राप्त हुए l
जिस समय चारों ओर कोरौना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऐसे समय में ग्रामीण क्षेत्र से शर्मनाक कृत्य की सूचना प्राप्त होना दुखद है
नारायणगढ़ के सरपंच पति संजय पिता बालेश्वर कटारा को सैलाना पुलिस ने फरियादी बताया उसने सूचना दी कि हमारी पंचायत के ग्राम खाकरा कुड़ी के नाले में कुछ लोग गाय को काट रहे हैं इस पर सैलाना थाना प्रभारी मिश्रा सहित बल मौके पर पहुंचा मौके से आरोपी बद्री पिता अमरा को पुलिस ने गाय काटने के औजार सहित पकड़ा तथा 6 से अधिक लोग वहां से पुलिस को देखते ही गाय काटने के औजार लेकर फरार हो गए फरार आरोपियों मैं से 6 के नाम निम्नानुसार बताया जाए जा रहे हैं नाथू फुल जी संजू रामा जी मानसिंह रामा बाल जी पिता भूलजी सुखराम जीवणा तथा शांतू पिता कोदर जिसके स्वयं की गाय बताई जा रही है जिसको काटा गया l
घटनास्थल गिरफ्तार आरोपी बद्री के मकान के सामने के नाले में ग्राम खाकरा कुड़ी जहां पर पुलिस ने गाय के अवशेष जप्त कर पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करावा कर घटनास्थल के थोड़ी दूर पर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर दफन करवाएं सभी आरोपियों पर धारा 4 धारा 5 धारा 9 2004 मध्य प्रदेश गोवध प्रतिबध के साथ आईपीसी की 429 के अंतर्गत मुकदमा रजिस्टर किया जाकर आरोपी बद्री को जेल भेजा गया l
इस केस की तफ्तीश मुकुट सिंह यादव हेड कांस्टेबल द्वारा की जा रही है l