<no title>सैलाना,निप्र।कोरोना वायरस संक्रमण के तहत चल रहे अंतिम दिन के लॉक डाउन में कल नगर में एक नया संकट उत्पन्न हो गया। सैलाना के कुंजड़ागली निवासी आरिफ मोहम्मद खान का मिनी ट्रक समीप के ग्राम करिया निवासी प्याज व्यापारी माणकलाल पिता वरदीचंद पाटीदार प्याज बेचने उदयपुर गया।इस ट्रक का चालक दीपक बैरागी निवासी करिया था।कल सुबह जब प्याज बेचकर ट्रक वापस सैलाना आ गया तब प्रशासन को सूचना मिली कि जिस मुनीम को उदयपुर में प्याज बेचा गया वह जांच में कोरोना पाजेटिव मिला है। सूचना मिलते ही कल शाम थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा दल बल के साथ करिया पहुचे तथा ग्राम में दोनों परिवारों को 14 दिन के लिए होम कवारेन्टाइन करते हुए सावधानी बरतने का एलान करवाया।इधर ट्रक चालक ने भाड़े की रकम 12 हजार रुपये ट्रक मालिक आरिफखान को दिए।इस खबर से प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को कही अलग स्थान पर खड़ा करवाया और ट्रक मालिक आरिफखान निवासी कुंजड़ागली व परिवार को रात 9 बजे 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया तथा नगर में एलान करवाया गया कि नगर के नागरिक इस संक्रमण के कारण एतिहायत के तौर पर किसी के संपर्क में नही आये।प्रशासन ने कुंजड़ा गली के रास्ते भी रात में बंद कर दिए।इधर भोई मोहल्ला स्थित सब्जी मार्केट के निवासियों ने भी आने जाने के रास्ते पूरी तरह बंद कर दिये।

सैलाना,निप्र।कोरोना वायरस संक्रमण के तहत चल रहे अंतिम दिन के लॉक डाउन में कल नगर में एक नया संकट उत्पन्न हो गया।
सैलाना के कुंजड़ागली निवासी आरिफ मोहम्मद खान का मिनी ट्रक समीप के ग्राम करिया निवासी प्याज व्यापारी माणकलाल पिता वरदीचंद पाटीदार प्याज बेचने उदयपुर गया।इस ट्रक का चालक दीपक बैरागी निवासी करिया था।कल सुबह जब प्याज बेचकर ट्रक वापस सैलाना आ गया तब प्रशासन को सूचना मिली कि जिस मुनीम को उदयपुर में प्याज बेचा गया वह जांच में कोरोना पाजेटिव मिला है।
सूचना मिलते ही कल शाम थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा दल बल के साथ करिया पहुचे तथा ग्राम में दोनों परिवारों को 14 दिन के लिए होम कवारेन्टाइन करते हुए सावधानी बरतने का एलान करवाया।इधर ट्रक चालक ने भाड़े की रकम 12 हजार रुपये ट्रक मालिक आरिफखान को दिए।इस खबर से प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को कही अलग स्थान पर खड़ा करवाया और ट्रक मालिक आरिफखान निवासी कुंजड़ागली व परिवार को रात 9 बजे 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया तथा नगर में एलान करवाया गया कि नगर के नागरिक इस संक्रमण के कारण एतिहायत के तौर पर किसी के संपर्क में नही आये।प्रशासन ने कुंजड़ा गली के रास्ते भी रात में बंद कर दिए।इधर भोई मोहल्ला स्थित सब्जी मार्केट के निवासियों ने भी आने जाने के रास्ते पूरी तरह बंद कर दिये।