<no title>

नगर में पैदल भ्रमण कर  विधायक गेहलोत ने आमजन के पूछे हाल-चाल....


विधायक हर्षविजय गेहलोत कोरोना संक्रमण काल के दौरान काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं कभी दूर दराज अंचल में आम जनों के हाल-चाल पूछने पहुंच जाते हैं तो कभी गृह नगर सैलाना में भरी दोपहरी में आम जनों के घर पहुंच जाते हैं तो कभी दुकानदारों के यहां पहुंच जाते हैं और व्यक्तिगत रूप से लोगों के हाल-चाल पूछ कर उन्हें घर रहें सुरक्षित रहें की सलाह दे रहे हैं व यह आश्वस्त करते हैं कि वह हर परिस्थितियों में आमजन के साथ हैं कभी भी किसी भी समय दिन रात उन्हें अपने व्यक्तिगत मोबाइल पर फोन लगाकर उनसे सहयोग आमजन ले सकते हैं विधायक गेहलोत कि इस आत्मीयता को देख आमजन काफी प्रभावित हो रहे हैं