<no title>

लॉकडाउन में चालक परिचालको पर खड़ा हुआ आर्थिक संकट


कलेक्टर एवं आरटीओ को ज्ञापन देकर  की आर्थिक सहायता की मांग



रतलाम -- देश मे कोरोना वायरस के रूप में महामारी फैली हुई है इससे बचने के लिए सरकार द्वारा लगभग विगत दो  माह से लॉकडाउन का आदेश प्रदान कर रखा है जिसके चलते प्रदेश के सभी चालक परिचालक घर पर ही रहकर सरकार के नियमो का पालन बड़े ईमानदारी से करते आ रहे है। देखा जाये तो चालक परिचालक दिन भर परिश्रम कर जो आय प्राप्त होती है उसी आय से अपना गुजर -बसर करता है लेकिन समय परिस्थिति की विडंबना कह लो जिसके चलते आज चालक परिचालको के सामने अपना गुजर बसर करने के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो चुका है और इनकी आर्थिक  स्तिथि ठीक नही रही है इसलिए ईनको आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहिए। चालक परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष  विलियम डेनियल (गोलू ) उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , रतलाम जिले के  कलेक्टर महोदय , एव आरटीओ महोदय कोपत्र लिख कर मांग की है की  चालक व परिचालकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाय ज्ञापन में रतलाम जिले के चालक परिचालक विजय शर्मा, ओम जी बैरागी, दीपक पटेल मक़सूद भाईजान, संजय चौहान, कमलेश सोनी, गोपाल पवार संदीप पुरोहित, बलवंत सिंह, जफर भाईजान, विनय पाडे,बाबुलाल पाचल, इमरान, विष्णु साकला,बबलू ,लाल मिया, राजेश गोस्वामी, सुल्तान भाई, राकेश बैरागी, रमेश रावल, समरोज, आसिफ भाई, ताजू, राकेश पाटीदार ,सलीम भई उपस्थिति रहे हैं