<no title>

आज सोमवार से कृषि उपज मंडी में गेहूं खरीदी प्रारंभ 


सैलाना । अनुविभागीय अधिकारी कामनी ठाकुर ने कृषि उपज मंडी  परिसर में व्यापारी, तुलावटी तथा पत्रकारों की बैठक आहूत की। बैठक में सभी लोगों से सुझाव मांगे । अंत में यह निर्णय हुआ कि कृषि उपज मंडी परिसर में किसान गेहूं विक्रय करने के लिए  आने से पूर्व किसानों को मंडी के कर्मचारी बलवंत डोडियार मोबाइल नंबर 9907115662, परविंद डामोर मोबाइल नंबर 95 89150 182 तथा मुकेश खराडी मोबाइल नंबर 8463 098 620 पर किसानों को एक दिन पहले अपना पंजीयन करवाना होगा । एक वाहन के साथ एक किसान तथा एक साथ मे ड्राइवर को ही आने की अनुमती रहेगी। सभी वाहन कृषि उपज मंडी परिसर के सामने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में खड़े रहेंगे। यहां आने के बाद किसानों को नंबर आवंटित किए जाएंगे और नंबर के आधार पर उक्त वाहन वापस कृषि उपज मंडी परिसर में नीलामी हेतु जाएंगे।   
 अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी  कामनी ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि कम से कम वाहनों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। किसानों को बैठने के लिए छांव, पेयजल तथा ओआरएस घोल की व्यवस्था रहेगी । किसानों को भी मुह पर मास्क पहनकर आना होगा। यहां सामाजिक दुरी बना कर रखना अनिवार्य रहेगा। मंडी प्रशासन यह भी अलाउंस करवाएगा की  किसान यदि अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं तो वह करवा सकता है।मंडी परिसर में संचालित कैन्टीन बंद रहेगा।
  इस दौरान मंडी सचीव केके नरगावे, विश्वास जान,मंडी व्यापारी सुरेन्द्र मेहता,श्रेणिक पितलिया, राजेश चंडालिया, मनोज चंडालिया, मुकेश पितलिया, राजेश गेलडा तुलावटी राजेश महेश्वरी ,बिट्टू ठाकुर, विनय ग्वाले,  राकेश चण्डालिया, गणेश जी सहित अन्य उपस्थित थे।